पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है तब से सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। बता दें ममता बनर्जी बंगाल के नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही है। विपक्ष पार्टी बीजेपी से की तरफ से शुभेंदु अधिकारी भी नंदीग्राम से चुनाव लड़ सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से टीएमसी की तरफ से 2016 में 50,000 वोटों जीत हासिल की थी। अभी भाजपा में शामिल होने के बाद फिर नंदीग्राम सीट से टीएमसी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।


ममता बनर्जी के नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता को चुनौती देते हुए कहा कि “लड़ाई के मैदान में मुलाकात होगी”। शुभेंदु अधिकारी एक समय ममता बनर्जी के काफी विश्वासी और करीबी माने जाते थे, मगर अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं और नंदीग्राम से भाजाप उन्हें चुनावी मैदान में उतार सकती है। हालांकी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।  मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ललकारा है।


शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी ने “ उम्मीदवार की सूची के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। बहुत अच्छा है, हम इसका स्वागत करते हैं। नंदीग्राम के चुनावी मैदान में ममता बनर्जी हारकर ही वापस जाएंगी। ”  उन्होंने यह भी कहा कि “हम मिदनापुर का बेटा चाहते हैं, बाहरी लोगों को नहीं। सियासी लड़ाई के मैदान पर मिलते हैं, 2 मई को आपका नंदीग्राम से हारना तय। ”