/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/27/Mamta_Vijayvargiye-1614426767.jpg)
पश्चिम बंगाल में चुनाव तारीखों के ऐलान होते ही सियासी खेमे में गर्मी बढ़ने लगी है। जुबानी जंग शुरू हो गई है। हाल ही में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के फूलबागान इलाके में स्थित बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ की और उनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है। तोड़फोड़ मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। बीजेपी ने दावे के साथ कहा है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया है। बीजेपी ने कहा कि TMC कार्यकर्ताओँ ने बीजेपी दफ्तर से कई चीजें चुराई है।
बता दे कि पुलिस द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है की सच में TMC के कार्यकर्ताओं ने ही हमला किया है। बीजेपी ने बताया कि इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। इसी कड़ी में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “बंगाल से दीदी की विदाई तय है”। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने TMC पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी की चुनावी वैन दफ्तर में खड़ी थी, जिसके साथ टीएमसी के लोगों ने चुनावी वैन का कांच तोड़ा है।
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय हमले से बौखलाए हुए कहा कि “तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुंडो ने LED गाड़ियां के साथ तोड़फोड़ की और LED भी खोलकर ले गए। शायद गुंडो ने चुनाव आयोग को चुनौती दी है”। दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि “कहां ममता बनर्जी जो मां माटी मानुस के नाम पर आई थी वे अब गोली, बम, बारूद की राजनीति करने लगी हैं। ममता बनर्जी की पार्टी की बंगाल में अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। संभल जाए अब दीदी”।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |