एक टीवी एक्ट्रेस से पुलिसवाले ने वाली ने ऐसी डिमांड रखी कि सभी के होश उड़ गए। दरअसल ये हरकत टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में अहम किरदार निभाने वाली शिखा सिंह के साथ हुई थी। शिखा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की थी, जिसके लिए उनकी खूब तारीफें की जा रही थीं, लेकिन इसी बीच शिखा का ध्यान एक और कमेंट पर गया, जो जगदीश गुंजे ने किया था। 

उन्होंने लिखा, खूबसूरत तस्वीर, लेकिन प्लीज नए साल के तोहफे के रूप में कुछ बिकिनी और माइक्रो मिनी वाली तस्वीरें शेयर करें। बस फिर क्या था इसके बाद तो शिखा भड़क पड़ीं, लेकिन उनका गुस्सा सांतवें आसमान पर तब पहुंच गया जब उन्हें एक दोस्त ने बताया कि वह एक पुलिस अफसर है। अब इस अफसर की करतूत सबको दिखाने के लिए शिखा ने जगदीश का कमेंट और और प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। 

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, लोग सिर्फ आप तक पहुंच नहीं पाते इसका मतलब यह नहीं है कि वह गाली-गलौच नहीं कर सकते। जबरदस्ती बेइज्जती और दिल दुखाने वाले शब्द, आप बचकर नहीं भाग सकते जगदीश गुंजे जी। शर्म आनी चाहिए। बता दें कि एकता कपूर के टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में शिखा सिंह  ने शब्बीर अहलूवालिया की बहन आलिया का किरदार निभाने वालीं शिखा सिंह हाल ही में मम्मी बनी हैं। मम्मी बनने के बाद सोशल मीडिया पर वह खासा एक्टिव है और अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें शिखा ने अपने करियर की शुरुआत ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ सीरियल से की थी। इसके बाद इन्हें ‘न आना इस देस लाडो’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘लाल इश्क’ में देखा गया था।