ब्रिटेन की 25 साल की महिला पुलिसकर्मी की एक ऐसी हरकत का पता चला है, जिससे खुद पुलिस महकमा शर्मिंदा महसूस कर रहा है। दरअसल ब्रिटेन की एक जेल में जब कैदियों की जांच की गई तो एक अपराधि के पास मोबाइल फोन मिला। हालांकि ये कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब इस अपराधि के मोबाइल फोन की गैलरी को चैक किया गया, तो खुद प्रशासन के होश उड़ गए। दरअसल मोबाइल में एक लड़की के कई अश्लील फोटोज और मैसेज थे और वो लड़की खुद जेल में गार्ड के तौर पर काम करती थी। 

ये भी पढ़ेंः जानिए कौन हैं फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव, जिसको सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे 'गमलाचोर'


अभी तक की जांच में सामने आया कि रेचल मार्टिन इन अश्लील फोटोज और मैसेज के लिए कैदी रेमंड अब्राहम से अच्छी खासी रकम भी वसूलती थी। रेचल इस पैसों से जमकर अश्याशी करती रही और वह धीरे-धीरे शक के दायरे में आ गई। इसके बाद जब उसके फोन की तलाशी ली गई तो उसमें से रेचल की दर्जनों अश्लील फोटोज बरामद हुईं। तीन दिन बाद पुलिस की जांच अब्राहम तक पहुंची और तलाशी में उसके पास मोबाइल मिला, जिसमें रेचल की अश्ली फोटोज और मैसेज थे। हालांकि मामला खुलते ही रेचल ने तबियत खराब होने का बहाना बनाया और तीन दिन बाद रिजाइन कर दिया। 

ये भी पढ़ेंः दालचीनी से हो सकता है मधुमेह का इलाज? जानिए क्या है सच्चाई


बाद में खुलासा हुआ कि रेचल इन फोटोज के बदल अब्राहिम से पैसे ऐंठती थी। कैश डिपॉजिट और बैंक ट्रांसफर का हिसाब लगाया तो बदला चला कि रेचल ने अपनी तस्वीरों के बदले 12 लाख रुपए लिए थे।  पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की और वहां से उन्हें करीब 3 लाख रुपये कैश मिला। उसके पास से फोन भी बरामद हुआ जिसमें दोनों के अश्लील मैसेज थे और कई ऐसी जानकारियां प्राप्त हुईं जिससे पता चला कि रेचल, अब्राहम से पैसे लेती थी। दोनों का रिश्ता 1 नवंबर 2020 से लेकर 8 मार्च 2021 तक चला। कोर्ट में महिला के वकील ने ये दलील दी कि वो कम उम्र की थी और हल कम उम्र की लड़की की तरह उसे अपने ऊपर पैसे खर्च करना अच्छा लगता था। रेचल को 16 महीनों के कैद की सजा सुना दी गई है, वहीं अब्राहम पहले से ही 10 साल की सजा भुगत रहा था।