/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/29/01-1609255012.jpg)
उत्तर प्रदेश में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये बनाये गये श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से छह लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र के चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये बनाये गये श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मेें जमा पैसे को फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर निकालने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा जमा पैसे को फर्जी चेक पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर छह लाख रुपये निकालने के सम्बन्ध मेंं नौ सितम्बर को एक एफआईआर धारा 419/420/467/468/471/120बी के तहत पंजीकृत करायी गयी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि इस बीच सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सरयू के तट पर राम की पैड़ी के निकट प्रशान्त महाबल शेट्टी,विमल लल्ला,शंकर सीताराम गोपाले,संजय तेजराज को धर दबोचा गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्त मुबंई और ठाणे के निवासी है। सभी को जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अभियुक्तों के पास से चार मोबाइल फोन, एक चेक बुक, दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक जगन्नाथ मणि सहित अन्य सर्विलांस के पुलिसकर्मी भी थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |