कोराना पर पीएम मोदी ने आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की।  उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मसले पर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन किसी को राजनीति करने से नहीं रोका जा सकता है।  उन्होंने कहा, वैक्सीन कब आएगी, इसका वक्त हम तय नहीं कर सकते हैं बल्कि ये वैज्ञानिकों के हाथ में है। 

बैठक में पंजाब के सीएम शामिल नहीं हुए।  बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि राज्य में अब सौ फीसदी आरटी-पीसीआर टेस्ट हो रहे हैं।  अभी नाइट कर्फ्यू, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मसलों पर भी एक्शन लिया जा रहा है। 

8 राज्यों के सीएम के साथ बैठक

पीएम मोदी की मंगलवार को पहली बैठक कोविड -19 मामलों में स्पाइक वाले राज्यों के सीएम के साथ हो रही है।  इनमें केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। 

दूसरी बैठक वैक्सीन के वितरण को लेकर होगी। 

दूसरी बैठक में पीएम मोदी सभी राज्यों के सीएम से चर्चा करेंगे।  चर्चा कोरोनोवायरस वैक्सीन के वितरण के लिए केंद्र की योजना पर होगी।