पश्चिम बंगाल में पीएम नरेंद्र मोदी कोलकता में महा रैली निकाल रहे हैं और दूसरी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर सिलीगुड़ में सीएम का पैदल मार्च निकाल रही है। बंगाल में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ हमला किया है। ममता की एक एक कमियां पीएम ने बताई है। पीएम ने कहा कि बंगाल की इस धरती ने हमारे आजादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके और भारत का गौरव बढ़ाया है। बंगाल की धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान होने वाले सपूत दिए हैं।

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने बंगाल की भूमि और उनकी बहन-बेटियों को अपमान किया है लेकिन उम्मीद को नहीं तोड़ पाए। बंगाल उन्नति, शांति, प्रगति और सोनार बांग्ला चाहता है। मोदी ने कहा कि “मैं देख रहा हूं कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है। बंगाल में परिवर्तन का मैं विश्वास दिलाने आया हूं। हमारी सरकार में बंगाल के लोगों का हित सर्वोपरि” ।

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी के साथ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी साथ रहे है। मिथुन बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए हैं और यह अब चुनाव प्रचार करेंगे। लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही है और बीजेपी ने दावा किया है कि नंदीग्राम से ममता दीदी हार कर कोलकता लौट जाएंगी।