/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/09/2-1628484803.jpg)
देश में आसमान छूते खाद्य तेलों के दाम पर अंकुश के लिए आज यानी सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी एक बड़ा कदम उठाया है। तेल के दाम पर अंकुश और किसानों की आय बढ़ाने के लिहाज से पीएम मोदी ने आज पाम ऑयल के उत्पादन को लेकर एक राष्ट्रीय योजना का ऐलान किया गया है।
पीएम ने खाने के तेल में देश को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन पॉम ऑयल का ऐलान किया है, जिसके लिए सरकार करीब 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार साल 2025-26 तक देश में पाम ऑयल का उत्पादन तीन गुना बढ़ाकर 11 लाख मीट्रिक तक करने का लक्ष्य रखती है।
गौरतलब है कि आज पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की नौवीं किस्त के तहत करीब 9.75 करोड़ किसानों के खाते में 19,500 करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया है। इसी कार्यक्रम के तहत किसानों को फायदा पहुंचाने की एक और योजना का ऐलान किया गया है। इस इस योजना से पाम ऑयल के उत्पादन को बढ़ावा मिलने और आयात पर निर्भरता में कमी आएगी। पीएम ने कहा, जो काम हमारे किसानों ने दलहन में किया है, वही संकल्प अब हमें तिलहन में काम करना होगा। खाने के तेल में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (पॉम ऑयल) का संकल्प लिया गया है। इस मिशन के माध्यम से खाने के तेल के उत्पादन को बढ़ाने के के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके तहत किसानों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी। इसके तहत पारंपरिक तिलहन की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में पाम ऑयल खेती के लिए हर तरह की संभावनाएं हैं। गौरतलब है कि अभी भारत में करीब 93 लाख मीट्रिक टन पाम ऑयल की सालाना खपत होती है जिसका करीब 99 फीसदी हिस्सा मलेशिया और इंडोनेशिया से आयात किया जाता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |