
आज पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है और इस मौक पर पूरी दुनिया से उन्हें बधाई दी जा रही है। लेकिन हर साल की तरह इसबार भी उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बधाई दी है। पीएम मोदी भी राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हैं। लेकिन ये दोनों नेता एक दूसरे को कैसे जन्मदिन की बधाई देते हैं जिसको लेकर हर कोई हैरान हो जाता है। राहुल गांधी ने इस मौके एक छोटा सा ट्वीट किया है जिसमें लिखा है 'हैप्पी बर्थडे, मोदी जी।' पीएम मोदी ने पिछले दो साल से राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई नहीं दी है।
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को हर साल उनके जन्मदिन (17 सितंबर) पर बधाई दी है। हालांकि पीएम मोदी ने 2020 में पांच साल में पहली बार राहुल गांधी को जन्मदिन (19 जून) की बधाई नहीं दी थी। इस साल भी मोदी ने राहुल के बर्थडे पर कोई ट्वीट नहीं किया। हालांकि उससे पहले, 20 अप्रैल को पीएम मोदी ने राहुल की जल्द रिवकरी के लिए प्रार्थना की थी।
साल 2018 में भी मोदी और राहुल के बर्थडे ट्वीट्स में दिखावे के लिए ही सही, गर्मजोशी नजर आती थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |