रजनीकांत (Rajinikanth) ने हमेशा अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैन्स का दिल जीता है। वह कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और आज भी वह अपनी एक्टिंग से यंग एक्टर्स को मात देते हैं। अपने जन्मदिन (birthday) के मौके पर उन्हें फैंस के साथ-साथ देशभर से सेलेब्स की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं।


71 साल के हो गए रजनीकांत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM  Narendra Modi) ने जन्मदिन की बधाई दी। रजनीकांत के दामाद और अभिनेता धनुष ने ट्वीट किया कि  'हैप्पी बर्थडे माय थलाइवा !! इकलौते सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) सर..आपसे बहुत प्यार है ''।

पीएम मोदी  जी ने ट्वीट कर कहा कि @rajinikanth जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। वह अपनी रचनात्मकता और अभूतपूर्व अभिनय से लोगों को प्रेरित करते रहें। ईश्वर उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें।