हरियाणा के हिसार में एक केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) (CRPF) जवान, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा (PM Narendra Modi security) में तैनात है, पर अपनी पत्नी व साली से मारपीट (domestic violence) के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता सीमा ने बताया कि संजय से उनकी शादी 11 साल पहले हुई थी और उन्हें एक बेटी हुई। 

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से मनमुटाव के कारण वह अलग रहते हैं और संजय ने तलाक की मांग करते हुए केस दाखिल किया है जबकि उन्होंने गुजारे भत्ते की मांग (demand for alimony) को लेकर केस किया हुआ है। सीमा के अनुसार संजय अपने पिता रौशनलाल व अन्य दो रिश्तेदारों के साथ उनके घर आये थे और मना करने पर बाकी लोग तो चले गये, लेकिन संजय जबरदस्ती वहीं रुका रहा और जबरदस्ती उन्हें साथ ले जाने की कोशिश की व गली में खींचा। 

सीमा के अनुसार जब उनकी बहन कविता ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो संजय ने उनके साथ भी मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि संजय ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और यह भी कहा है कि वह पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात है, इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हिसार की आजाद नगर पुलिस (Azad Nagar Police) ने मामला दर्ज कर लिया है व मामले की जांच जारी है।