भारतीय जनता पार्टी का आज 41वां स्थापना दिवस मना रही है। बता दे कि आज देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। 5 राज्य असम, पश्चिम बंगाल, पाडूचेरी केरल और तमिलनाडू में वोटिंग की जा रही है। इसी मौके पर भाजपा अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है। 41वें बीजेपी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने भाजपा पार्टी से जुड़े सभी सदस्यों को नमन किया है। उन्होंने पार्टी सदस्यों को इस मौके पर बधाई देते हुए कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की है। पीएम ने कहा 'आप सभी को भाजपा स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं। 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है '।

पीएम ने पार्टी के स्थापना दिवस पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया। उन्होंने कहा 'भाजपा ने हमेशा 'पार्टी व्यक्ति से बड़ी होती है' और 'राष्ट्र पार्टी से बड़ा होता है' के मंत्र पर काम किया है. यह परंपरा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बाद से जारी है और आज तक चल रहा है '। मोदी ने बीजेपी के विकास की कई बातें की है।