प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने तीन दिवसीय अमरीकी दौरे के लिए वॉशिंगटन पहुंचे। यहां भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से होटल तक लोगों ने पीएम का स्वागत किया। बारिश भी भारतीय समुदाय का उत्साह कम नहीं कर सकी और लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए खड़े रहे। 

एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए अमरीकी विदेश मंत्रालय के कई अधिकारी और भारत के अमरीका में राजदूत तरणजीत सिंह संधु मौजूद थे। पीएम मोदी आज अमरीकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि गर्मजोशी से स्वागत के लिए भारतीय समुदाय का आभारी हूं। हमारा प्रवासी, हमारी ताकत है। यह सराहनीय है कि भारतीय प्रवासियों ने दुनियाभर में खुद को कैसे प्रतिष्ठित किया है।

पीएम मोदी वॉशिंगटन में व्यक्तिगत रूप से हो रहे पहले क्वाड लीडर्स सम्मेलन में भाग लेंगे और द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इसके बाद वे न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे, जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में हिस्सा लेंगे और उसे संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि जो बाइडन के अमरीकी राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेता पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने बैठ कर वार्ता करेंगे। 24 सितंबर की शाम को पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचेंगे, जहां वह अगले दिन यूएनजीए के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे।