कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक हो रही है। वो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह समेत ममता बनर्जी, विजय रूपाणी, अरविंद केजरीवाल समेत कई सीएम शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं। इसके बाद सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक होगी। इस बैठक में वैक्सीन के वितरण और महामारी से निपटने की रणनीति पर चर्चा होनी है।

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50,000 के नीचे आ रहे हैं, लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के 5 राज्यों के बीते 5 दिनों के ट्रेंड पर नज़र डालें तो दिल्ली पहले, केरल दूसरे, पश्चिम बंगाल तीसरे, महाराष्ट्र चौथे और हरियाणा पांचवें स्थान पर बना हुआ है जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 37 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91 लाख 77 हजार से ज्यादा हो गई है। इनमें से 86 लाख 4 हजार लोग कोरोना ने ठीक भी हो चुके हैं। देश में 480 नई मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 34 हजार 218 हो गई है।