पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता को सौगात दी। उन्हों ने सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कुछ परियोजनाएं शुरू की है। '' पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिए योजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी ''। पीएम मोदी ने श्री पार्वती मंदिर की भी नींव रखी है। 3.5 करोड़ की लागत की सौगात सोमनाथ मंदिर को पीएम मोदी ने गुजरातियों को दी है। इस सौगात में मंदिर से लगा समुद्र किनारे का वॉक वे, सोमनाथ प्रदर्शनी सेंटर और प्राचीन सोमनाथ मंदिर परिसर का पुननिर्माण प्रमुख हैं।
पीएम मोदी ने कहा, ''इन नई परियोजनाओं से नए अवसर, रोजगार पैदा होंगे और यहां की दिव्यता बढ़ेगी। सोमनाथ तो सदियों से सदा शिव की भूमि रही है। हमारे यहां शास्त्रों में कहा गया है कि जो कल्याण को पैदा करे, वो शिव हैं। संहार में सृजन को जन्म देते हैं शिव... इसलिए शिव अनादि हैं। इसलिए शिव में हमारी आस्था समय से परे है और हमारे अस्तत्व को बोध करता हैं ''।
सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र

•    सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र को टूरिस्टभ सुविधा केंद्र के परिसर में बनाया गया हे। इसमें प्राचीन सोमनाथ मंदिर के ध्व्स्तद हो चुके हिस्सोंम की जानकारी दी जाएगी।

•    पुराना सोमनाथ मंदिर नागर शैली में बना था, उसके वास्तुदशिल्पा की जानकारी पर्यटकों को यहां से मिल सकेगी।

•    सोमनाथ ट्रस्टद ने प्राचीन (जूना) सोमनाथ मंदिर परिसर का पुनर्निमाण करवाया है। इस पर कुल 3.5 करोड़ रुपयों का खर्चा आया है।
•    इस मंदिर को रानी अहिल्या।बाई मंदिर भी कहा जाता है क्यों कि दौर की रानी अहिल्यााबाई ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था।

•    श्री पार्वती मंदिर की भी आधारशिला रखी गई। इसके निर्माण में करीब 30 करोड़ रुपयों की लगात आएगी।
•    इसमें गर्भ गृह और नृत्यी मंडप बनाया जाएगा।