/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/11/28/01-1669628623.jpg)
अमेरिका के मैरीलैंड में मोंटगोमरी काउंटी में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक छोटा प्लेन क्रैश होकर बिजली के पोल से टकरा गया। इसके चलते पूरे इलाके में बड़ा बिजली संकट पैदा हो गया। मोंटगोमरी में करीब एक चौथाई यानी 90 हजार घरों की बिजली गुल हो गई।
ये भी पढ़ेंः श्रद्धा मर्डर केस में सनसनीखेज दावेः मर्डर में किसी ने दिया था साथ, आफताब को ड्रग्स सप्लाई करने वाला अरेस्ट
मोंटगोमरी काउंटी पुलिस ने बताया कि रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड पर एक छोटा प्लेन बिजली के पोल से टकरा गया। इसके चलते कई इलाकों में बिजली चली गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के बीच ये हादसा हुआ। इलाके में बारिश हो रही है। हालांकि, विमान क्रैश होने की वजह सामने नहीं आई है। मामले में जांच शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली MCD चुनावों में हुई ओवैसी की एंट्री, अरविंद केजरीवाल को बताया छोटा रिचार्ज
प्लेन में मौजूद दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने बताया कि हमें हादसे के बाद सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंती। हमने देखा की एक प्लेन जमीन से करीब 100 फीट की ऊंचाई पर तारों में फंसा हुआ है। प्लेन में वॉशिंगटन में रहनेवाले 65 साल के पायलट पैट्रिक मर्कल और लुइसियाना में रहनेवाले पैसेंजर 66 साल के जेन विलियम्स सवार थे। दोनों को मामूली चोट आई हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |