/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/09/06/pidilite-industries-share-1662469897.png)
शेयर मार्केट में कई मल्टीबैगर स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. ऐसे में हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने अबतक 44,987.86 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक ने कुछ ही सालों में निवेशकों को 450 गुना से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का नाम पिडिलाइट इंडस्ट्रीज है.
ये भी पढ़ेंः Asia Cup 2022: युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत का पत्ता कटना तय, दिनेश कार्तिक की हो सकती है वापसी
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज फेविकोल जैसे लोकप्रिय प्रोडक्ट्स बनाती है. इस स्टॉक ने निवेशकों को 2 दशकों में ही निवेशकों को मोटा फायदा कराया है. आज कंपनी के शेयर्स 2,822.50 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं.
पिछले 5 दिनों के ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयर 3.54 फीसदी की तेजी रही है. इस दौरान स्टॉक में 96.50 रुपये की तेजी आई है. वहीं, पिछले 1 महीने में कंपनी के स्टॉक में 6.54 फीसदी यानी 173.15 रुपये की तेजी रही है.
6 महीने पहले यानी 7 मार्च को कंपनी के स्टॉक की वैल्यू 2164 के लेवल पर थी. इस दौरान कंपनी का शेयर 30.39 फीसदी चढ़ा है. कंपनी के शेयर 6 महीनों में 657.85 रुपये बढ़े हैं. वहीं, पिछले एक साल में 20.84 फीसदी की ग्रोथ रही है.
8 सितंबर 2017 को शेयर की कीमत 834 के लेवल पर था. इस शेयर की वैल्यू 234.56 फीसदी की तेजी रही है. इस दौरान स्टॉक 1,978.85 रुपये बढ़ा है.
अगर आपने 1 जनवरी 1999 को इस कंपनी के शेयर में सिर्फ 25000 रुपये का निवेश किया होता तो आज आपके 25000 रुपये 1.13 करोड़ हो गए होते. वहीं, अगर आपने 1 लाख का निवेश किया होता तो आपका ये पैसा बढ़कर 4.53 करोड़ हो गया होता.
यह भी पढ़े : 6 नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण करने के बाद निजी स्कूल का प्रिंसिपल फरार
1 जनवरी 1999 से लेकर अब तक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 44,987.86 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान ये स्टॉक्स 2,816.24 रुपये बढ़े हैं. 1 जनवरी 1999 को शेयर की कीमत 6.26 रुपये थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |