हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया है चिकन मंगवाने पर ‘फ्राइड तौलिया’ डिलीवर हो गया। यह मामला फिलीपींस का है जहां एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ है। जी हां, महिला ने अपने बेटे के लिए फ्राइड चिकन ऑर्डर किया था लेकिन बदले में उसे ‘फ्राइड तौलिया’ डिलीवर किया गया। ये महिला को तब पता चला जब वो चिकन समझकर तौलिए को काटने के लिए जद्दोजहद कर रही थी।

Alique Perez नाम की महिला ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरों और वीडियो के साथ यह घटना दुनिया के साथ शेयर की। उनकी फेसबुक पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 87 हजार शेयर और 1 लाख से अधिक रिएक्शन्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी की आलोचना की और इसे भयानक बताया है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया, ‘मैंने अपने बेटे के लिए चिकन मंगवाया था। जब मैंने उसे काटने का प्रयास किया तो मुझे एहसास हुआ कि इसे काटना बड़ा मुश्किल है। ऐसे में मैंने उसे अपने हाथ से तोड़ने की कोशिश की, और यह देखकर हैरान रह गई कि यह तो एक ‘फ्राइड तौलिया’ है। आखिर कोई कैसे तौलिए को फ्राई कर सकता है?

इस क्लिप में Alique ‘चिकन’ को बेहद करीब से दिखा रही हैं, जिससे यह साफ हो रहा है कि वो चिकन नहीं बल्कि एक फ्राइड तौलिया है। जहां बहुत से लोग कंपनी की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने महिला को कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी। बता दें, इस वीडियो को न्यूज लिखे जाने तक 2 मिलियन से अधिक व्यूज और 5 हजार रिएक्शन्स मिल चुके हैं।