/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/06/image-1607267417.jpg)
विवादों के घिरे संगठन पॉपुलर फ्रंट ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विवादित ढ़ांचा को गिराए जाने को लेकर बिहार के कटिहार में पोस्टर लगाए हैं। कटिहार के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर लगाए गए इन पोस्टरों में बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित बातें लिखी गई हैं।
इनमें बाबरी मस्जिद के गुंबदों की तस्वीर देते हुए छह दिसंबर के दिन को नहीं भूलने का आह्वान किया गया है। सामाजिक सद्भाव बिगाडऩे की नीयत से लगाए गए इन पोस्टरों को लेकर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विवादित ढ़ांचा को गिराया गया था। लंबी कानूनी लड़ाई व सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब यहां राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएफआई के नाम से शनिवार को कटिहार में बाबरी मस्जिद के समर्थन में पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों के समाने आने के बाद हड़कम्प मच गया है. प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। बताया जा रहा है कि कटिहार सहित पूरे बिहार में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |