/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/09/lpg-gas-1628485160.jpg)
तेल कंपनियों ने एक बार फिर अगस्त में गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। इस बार घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई है। 17 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब घरेलू गैस के दाम 838 रुपए 50 पैसे के स्थान पर 863 रुपए 50 पैसे होंगे। घरेलू गैस के नए दाम आज से लागू हो गए हैं।
वहीं इससे पहले एक अगस्त को कॉमर्शियल गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। एक अगस्त को 19 किलो के सिलेंडर के दाम 72 रुपए 50 पैसे बढ़ाए गए थे। इस तरह अगस्त में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 72 रुपए 50 पैसे बढऩे के बाद 1644 रुपए 50 पैसे हो गए थे। इस तरह अगस्त में पेट्रोल और डीजल के दाम जरूर स्थिर बने हुए हैं पर गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं। गौर करने की बात है कि पिछले साल मई से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी भी बंद है। अब गैस सिलेंडर के दाम पूरी तरह से उपभोक्ता को ही वहन करने होते हैं।
बता दें कि इस साल फरवरी से अब तक रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 80.50 रुपये का इजाफा हो चुका है। फरवरी में रसोई गैस की कीमतों में दो बार बढ़ोत्तरी हुई थी। पहले कीमत 831.50 रुपये हुई। 15 फरवरी को नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 831.50 रुपये थे। 25 फरवरी को सिलेंडर की कीमतों में फिर इजाफा हुआ। तब कीमत 856.50 रुपये हो गई। व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में पांच महीने में 115 रुपये का इजाफा हो चुका है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |