
Petrol-Diesel Price को लेकर खुशखबरी है कि आज ही अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवा लें तो फायदे में रहेंगे। आज यानि मंगलवार यानी 12 अक्टूबर को देशभर में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन इसके बावजूद लगातार 7 दिन पेट्रोल और डीजल तेल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं।
भारतीय तेल कंपनियों द्वारा अक्टूबर में आज दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। इससे पहले 04 अक्टूबर को तेल की कीमतों में स्थिरता आई थी।
यह भी पढ़ें— BJP नेता का बड़ा बयान, महिलाएं इस वजह से नहीं कर रहीं बच्चे पैदा
IOCL के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 110.41 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर है। वहीं, मुंबई में डीजल अब 101.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि दिल्ली में आज इसकी कीमत 93.17 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। देश के सभी चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की बात करें तो सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) मुंबई में बिक रहा है।
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 104.44 93.17
मुंबई 110.41 101.03
कोलकाता 105.05 96.24
चेन्नई 101.76 97.56
भोपाल 112.96 102.25
लखनऊ 101.43 93.57
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |