/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/09/fuel-price-1631170460.jpg)
पेट्रोल-डीजल को लेकर खुशखबरी है कि आज गुरुवार यानी 9 सितंबर 2021 को भी कोई फेरबदल नहीं किया गया है। ये चौथा दिन है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल का भाव 88.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
देश के बाकी प्रमुख शहर जैसे मुंबई में आज पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर बीक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चेन्नई में पेट्रोल का भाव 98.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर है।
आज देशके प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव इस प्रकार हैं
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.19 88.62
मुंबई 107.26 96.19
कोलकाता 101.62 91.71
चेन्नई 98.96 93.26
बेंगलुरु 104.70 94.04
भोपाल 109.63 97.43
चंडीगढ़ 97.40 88.35
रांची 96.21 93.57
लखनऊ 98.30 89.02
पटना 103.79 94.55
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |