Petrol Diesel Price फिर से आसमान पर पहुंच गई है। देश के पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होते ही लगातार तेल के भाव बढ़ रहे हैं। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 35 से 44 पैसों और डीजल के दामों में 45 से 51 पैसों की बढ़ोतरी की है।

पिछले दो महीनों से चुनावों के चलते रिटेल फ्यूल के दामों में शांति चल रही थी, लेकिन अब जब चुनावी नतीजे आ गए हैं, तो तेल के दाम भी बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को पेट्रोल में 15 और डीजल में 16 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं बुधवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल में 19 पैसे और डीजल में 21 पैसों की वृद्धि की थी। इसका मतलब है कि तीन दिनों में पेट्रोल 69-78 पैसे मंहगा और डीजल 82-88 पैसे महंगा हो चुका है।

इस संशोधन के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.74 से बढ़कर 90.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल 81.12 से बढ़कर 81.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 97.12 से बढ़कर 97.34 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल भी 85.19 से बढ़कर 88.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 92.70 से बढ़कर 92.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.09 से बढ़कर 86.53 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 90.92  से बढ़कर 91.14 रुपए और डीजल की कीमत 83.98 से बढ़कर 84.26 रुपए प्रति लीटर हो गई है।