/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/30/petrol-diesel-price-1622348629.jpg)
सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी रविवार के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। घरेलू बाजार में तेल कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती नहीं की है। घरेलू बाजार में आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव ना होने की वजह से 30 मई को तेल के दाम स्थिर हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजार में आज (रविवार) पेट्रोल 93.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.89 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
बता दें कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने एक दिन पहले यानी शनिवार को देश के सभी शहरों में दोनों ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। पेट्रोल के रेट में 26 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के भाव में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। मई महीने में अब तक 15 बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने के साथ कई शहरों में दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। पेट्रोल 3.59 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 4.13 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है। मुंबई, जयपुर, श्री गंगानगर और भोपाल में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।
आज देश के प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट
> दिल्ली- पेट्रोल 93.94 रुपये जबकि डीजल 84.89 रुपये प्रति लीटर
> मुंबई में पेट्रोल 100.19 रुपये और डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर
> चेन्नई में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर
> कोलकाता में पेट्रोल 93.97 रुपये और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर
> भोपाल में पेट्रोल 102.04 रुपये और डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर
> श्री गंगानगर में पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल 97.79 रुपये प्रति लीटर
> जयपुर में पेट्रोल 100.44 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर
> लखनऊ में पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 85.28 रुपये प्रति लीटर
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |