
Petrol Diesel को लेकर खुशखबरी है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 28 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल के भाव जारी कर दिए हैं। इंडियन ऑयल (IOCL) के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन की कीमत में लगातार चौथे दिन कोई फेरबदल नहीं किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 107.52 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.49 88.92
मुंबई 107.52 96.48
कोलकाता 101.82 91.98
चेन्नई 99.20 93.52
बेंगलुरु 104.98 94.34
भोपाल 109.91 97.72
चंडीगढ़ 97.66 88.62
रांची 96.47 93.86
लखनऊ 98.56 89.29
पटना 103.99 94.75
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |