
पेट्रोल डीजल की आज के लिए नई रेट जारी हो गई है। हालांकि पेट्रोल की कीमतों में लगातार 21 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन, डीजल की कीमतों में 25 से 27 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज यानी 26 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 89.07 रुपये प्रति लीटर है।
भारतीय तेल कंपनियों ने 01 सितंबर और 05 सितंबर को यानी अब तक 2 बार पेट्रोल और डीजल के रेट में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी। सितंबर में पेट्रोल-डीजल 30 पैसे सस्ता हुआ था। उसके बाद 23 सितंबर तक ईधन की कीमतें स्थिर थीं। 24 सितंबर को डीजल की कीमतों में देशभर में 20 से 22 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद 25- 27 पैसे डीजल की कीमतें बढ़ा दी गईं।
देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 26 सितंबर को पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.68 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतों में भले ही कोई फेरबदल नहीं हुआ है, लेकिन रेट अब भी आम-आदमी के लिए रिकॉर्ड स्तर पर है।
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.19 89.07
मुंबई 107.26 96.68
चेन्नई 103.79 95.10
भोपाल 109.63 97.92
जम्मू 100.53 89.71
रांची 96.21 94.05
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |