/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/01/petrol-diesel-1622538189.jpg)
सरकारी तेल कंपनियों ने आज महीने के पहले दिन 1 जून को के पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। जून महीने के पहले ही दिन पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।
दिल्ली के बाजार में आज पेट्रोल 94.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। बीते 15 दिनों में ये पहला मौका है, जब लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल यानी दोनों ही ईंधन की कीमत में इजाफा हुआ है। बता दें कि इन दो दिनों में पेट्रोल 56 पैसे महंगा हो चुका है।
देश के प्रमुख शहरों में आज के पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं—
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.49 85.38
मुंबई 100.72 92.69
कोलकाता 94.50 88.23
चेन्नई 95.99 90.12
भोपाल 102.61 93.89
पटना 96.64 90.66
लखनऊ 91.83 85.77
बेंगलुरु 97.64 90.51
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |