/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/18/petrol-diesel-1629261146.jpg)
पेट्रोल और डीजल को लेकर खुशखबरी है। देश में डीजल के उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। एक महीने बाद जाकर आज यानी 18 अगस्त, 2021 को डीजल में कटौती की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल के दामों में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। इसके पहले डीजल के दाम में 12 जुलाई, 2021 को आखिरी कटौती हुई थी, जब डीजल 16 से 17 पैसे प्रति लीटर घटा था। हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह लगातार 32वां दिन है, जब पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके पहले पेट्रोल 17 जुलाई को 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।
बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद 4 मई, 2021 से तेल के दाम फिर बढ़ने शुरू हो गए थे और अबतक पेट्रोल 39 किस्तों में महंगा हो चुका है, वहीं डीजल के दाम 36 किस्तों में बढ़ाए जा चुके हैं। पेट्रोल इस अवधि में 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम 9.08 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं।
पेट्रोल-डीजल के भाव
दिल्ली: पेट्रोल – 101.84 रूपये प्रति लीटर; डीजल - 89.67 रूपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – 107.83 रूपये प्रति लीटर; डीजल – 97.24 रूपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – 102.08 रूपये प्रति लीटर; डीजल – 92.82 रूपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 99.47 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 94.20 रूपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – 105.25 रूपये प्रति लीटर; डीजल – 95.05 रूपये प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – 110.20 रूपये प्रति लीटर; डीजल – 98.46 रूपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 98.92 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.06 रुपये प्रति लीटर
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |