पेट्रोल—डीजल को लेकर खुशखबरी है कि आज भी इनकी कीमतें नहीं बढ़ी हैं। अप्रैल के महीने में आम लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल से कल थोड़ी राहत मिली थी। लगातार 15 दिन तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था, फिर कल हल्की कटौती की गई, जो कि अप्रैल के महीने में पहला बदलाव है। लेकिन आज कीमतें नहीं बदली हैं। अप्रैल से पहले मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी। अप्रैल में ये पहली कटौती है। इधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में Crude Oil अब 66 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।

15 अप्रैल से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 30 मार्च 2021 को हुआ था। तब दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था। मार्च महीने पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ था और डीजल के दाम 60 पैसे घटे थे। मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी है। कई हफ्तों से कच्चे तेल में कमजोरी दिख रही है। कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 63 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गई थी। लेकिन अब इसमें तेजी लौटने लगी है। इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल 16 बार महंगा हुआ था। हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं।

पेट्रोल की कीमत

दिल्ली में पेट्रोल आज 90.40 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 96.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये प्रति लीटर है और चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपये पर बिक रहा है।

डीजल की कीमत

मुंबई में डीजल 87.81 रुपये पर है, दिल्ली में डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में डीजल 83.61 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में डीजल का रेट 85.75 रुपये है। डीजल दिल्ली में सबसे महंगा डीजल पिछले साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर थे और पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये प्रति लीटर था। यानी उस वक्त पेट्रोल से महंगा डीजल बिका था।