/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/15/petrol-diesel-price-today-1629002902.jpg)
सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 अगस्त के लिए पेट्रोल-डीजल का भाव जारी कर दिया है। पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज लगातार 29वां दिन है, जब ईंधन की कीमतें स्थिर हैं। इससे पहले 17 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था जबकि इस दौरान डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया गया था।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें भले ही करीब एक महीने से स्थिर हैं, लेकिन अभी भी रिकॉर्ड स्तर पर हैं। इस बीच तमिलनाडु में राज्य सरकार ने पेट्रोल पर टैक्स में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है।
ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजार में इंडियन ऑयल (IOC) के मुताबिक पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर है।
देश के प्रमुख शहरों में आज का पेट्रोल-डीजल का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.84 89.87
मुंबई 107.83 97.45
चेन्नई 101.49 94.39
कोलकाता102.08 93.02
बेंगलुरु 105.25 95.26
भोपाल 110.20 98.67
चंडीगढ़ 97.93 89.50
रांची 96.68 94.84
लखनऊ 98.92 90.26
पटना 104.25 95.57
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |