Petrol-Diesel Price को लेकर खुशखबरी है कि आज ही अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवा लें तो फायदे में रहेंगे। क्योंकि आज भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह का इजाफा नहीं किया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अनुसार, लगातार 4 दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 18 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दामों कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इसके चलते आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर पर है। ज​बकि डीजल का भाव 94.57 रुपये प्रति लीटर है।


यह भी पढ़ें—  लड़की ने रेलवे स्टेशन पर 'सात समंदर पार' गाने पर किया गजब डांस, देखें वायरल वीडियो


आपको बता दें कि सिर्फ पिछले सप्ताह ही पेट्रोल के भाव (Petrol Price) में 1.70 रुपये की बढ़ोतरी हुई। वहीं, डीजल की कीमतों (Diesel Price) में 1.75 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ।

देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
शहर             पेट्रोल     डीजल
दिल्ली         105.84     94.57
मुंबई           111.77     102.52
कोलकाता   106.43     97.68
चेन्नई         103.01     98.92