/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/27/01-1632744870.jpg)
Petrol-Diesel Price ने आज फिर तगड़ा दिया है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने ईंधन की नई कीमतें जारी करते हुए आज फिर से पेट्रोल-डीजल के कींमतों में 35-35 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी है। (IOCL) के अनुसार, 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 105.14 रुपये वहीं डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
यह भी पढ़ें— बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाती हैं ये बातें, जानिए कैसे रखें नजर
पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 105.14 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 111.09 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, दिल्ली में डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और मुंबई में डीजल महानगरों में उच्चतर स्तर पर पहुंचने के बाद आज यानी 15 अक्टूबर को 101.78 रुपये प्रति लीटर पर टिका है।
देश के प्रमुख शहरों में तेल के भाव
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.14 93.87
मुंबई 111.09 101.78
कोलकाता 105.76 96.98
चेन्नई 102.40 98.26
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |