पेट्रोल और डीजल को लेकर बड़ी खबर है कि आज तेल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में आज भी 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। अब देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं।

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं। इसी अक्टूबर महीन में पेट्रोल 3.85 रुपये महंगा हो गया है तो वहीं डीजल की कीमतों में 4 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।


यह भी पढ़ें— रावण या कुम्भकर्ण नहीं, ये राक्षस था रामायण का सबसे शक्तिशाली शख्स


सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.49 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.43 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई में डीजल अब 102.15 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.22 रुपये प्रति लीटर है।


देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
शहर                पेट्रोल     डीजल
दिल्ली            105.49  94. 22
मुंबई              111.43     102.15
कोलकाता     106.10     97.33
चेन्नई           102.70     98.59