/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/09/petrol-diesel-price-today-1639029292.jpg)
भारतीय तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल की (Petrol Diesel Rates) कीमतें जारी कर दी हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) पिछले महीनेभर से अधिक समय से स्थिर बने हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल (Delhi Petrol Price) की कीमत 95.41 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये (Delhi Diesel Price) बनी हुई है।
पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन (IOCL) के अनुसार, 9 दिसंबर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये में पेट्रोल और 94.14 रुपये में डीजल बिक रहा है। इसके अलावा, कोलकाता में 104.67 रुपये में पेट्रोल और 89.79 रुपये में डीजल बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 101.40 रुपये और 91.43 रुपये में डीजल मिल रहा है।
केंद्र सरकार ने दिवाली के अवसर पर जनता को तोहफा देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी। सरकार ने पेट्रोल पर पांच और डीजल पर दस रुपये कम किए थे। इसके बाद तेल के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बाद में एनडीए शासित राज्य जैसे- यूपी, त्रिपुरा, बिहार, मध्य प्रदेश आदि ने भी पेट्रोल-डीजल पर राज्य में लगने वाला वैट घटा दिया था। वहीं, कुछ दिनों के बाद कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्य- पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि ने भी अपने यहां तेल पर लगने वाले वैट में कटौती कर दी थी।
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 95.41 86.67
मुंबई 109.98 94.14
कोलकाता 104.67 89.79
चेन्नई 101.40 91.43
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |