/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/07/petrol-diesel-price-1617771331.jpg)
पेट्रोल और डीजल को लेकर खुशखबरी है कि आज भी इनकी कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट जारी है। ब्रेंट के दाम 65 डॉलर के स्तर के नीचे आ गए हैं। ऐसे में घरेलु बाजार में उम्मीद जताई जा रही है पेट्रोल डीजल सस्ता हो सकता है।
हालांकि, डोमेस्टिक मार्केट में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज लगातार 8वें दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल के दाम 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर हैं जो कि अपने ऑल टाइम हाई पर हैं।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत—
— दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर है।
— मुंबई में पेट्रोल 96.98 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है।
— चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल 85.88 रुपये प्रति लीटर है।
— कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये और डीजल 83.75 रुपये प्रति लीटर है।
— नोएडा में पेट्रोल 88.91 रुपये और डीजल 81.33 रुपये प्रति लीटर है।
— बैंगलूरु में पेट्रोल 93.59 रुपये और डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर है।
— भोपाल में पेट्रोल 98.58 रुपये और डीजल 89.13 रुपये प्रति लीटर है।
— चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.14 रुपये और डीजल 80.57 रुपये प्रति लीटर है।
— पटना में पेट्रोल 92.89 रुपये और डीजल 86.12 रुपये प्रति लीटर है।
— लखनऊ में पेट्रोल 88.85 रुपये और डीजल 81.27 रुपये प्रति लीटर है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |