/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/04/petrol-diesel-price-1617514153.jpg)
Petrol Diesel Price को लेकर खुशखबरी है कि आज भी में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि कच्चे तेल के बाजार में बढ़ोतरी के ही संकेत हैं। ओपेक प्लस देश गर्मी की मांग को देखते हुए अगले मई से जुलाई तक कच्चे तेल के उत्पादन में रोजाना 20 लाख बैरल तक की बढ़ोतरी कर सकते हैं। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार पांचवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। रविवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल प्रति लीटर 90.56 रुपये पर टिका रहा। डीजल की कीमत भी 80.87 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही।
इस समय देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, पिछले दिनों कच्चा तेल सस्ता होने के बाद तीन किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। हालांकि, बीते फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 16 किस्तों में बढ़ोतरी हुई थी। उससे यह 04.74 रुपये महंगा हो गया था।
बीते फरवरी में ही पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया था। उस महीने के 16 दिनों में ही इसकी कीमत 4.52 रुपये बढ़ गई थी। नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 25 दिन ही डीजल के दाम बढ़े। लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था। हालांकि, इस महीने डीजल के दाम में तीन दिन कटौती हुई। इस वजह से यह 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल का भाव इस प्रकार है—
दिल्ली में आज 04 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर हैं।
मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल 96.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.75 रुपये प्रति लीटर हैं।
चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं है। पेट्रोल के दाम 92.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.88 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं है। पेट्रोल के दाम 93.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.75 रुपये प्रति लीटर है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |