पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol diesel price) लेकर खुशखबरी है। क्योंकि आज भी ईंधन की कीमतों (fuel price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले तीन हफ्तों से अधिक समय से तेल की कीमतें स्थिर हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दिवाली पर जनता को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में पांच रुपये और दस रुपये की कटौती की थी। इसके बाद, यूपी-बिहार समेत विभिन्न राज्यों ने अपने यहां वैट कम कर दिया था।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल (petrol diesel) के दाम स्थिर बने हुए हैं। मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 94.14 रुपये प्रति लीटर डीजल बिक रहा है। चेन्नई में 101.40 रुपये में पेट्रोल और 91.43 रुपये प्रति लीटर डीजल की बिक्री हो रही है। वहीं, कोलकाता की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.76 रुपये और 101.56 रुपये में डीजल बना हुआ है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 107.23 रुपये और डीजल के लिए 90.87 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव (petrol diesel price in india)
शहर                पेट्रोल     डीजल
दिल्ली              103.97     86.67
मुंबई                109.98     94.14
कोलकाता      104.67     89.79
चेन्नई               101.40     91.43