/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/13/petrol-diesel-price-today-1628830834.jpg)
सरकारी तेल कंपनियों ने आज 13 अगस्त 2021 के लिए पेट्रोल और डीज़ल का भाव जारी कर दिया है। आज लगातार 27वां दिन है, जब पेट्रोल-डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल के भाव में अंतिम बार 17 जुलाई को बढोतरी देखने को मिली है। इस दिन पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ था। डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया था। हालांकि, अभी भी देशभर में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं। अगस्त महीने में तेल कंपनियों ने अभी तक एक बार भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम नहीं बढ़ाए हैं।
इसके पहले जुलाई महीने में पेट्रोल की कीमत में 9 बार और डीज़ल की कीमत में 5 बार बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि, डीज़ल एक दिन सस्ता भी हुआ था। जून महीने में पेट्रोल-डीज़ल के भाव में 16 बार इजाफा किया गया था। इस दौरान राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 11.44 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल का दाम 09.14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा है।
इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 101.84 रुपये और डीज़ल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर पर है। जबकि, मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 107.83 रुपये और डीज़ल का भाव 97.45 रुपये प्रति लीटर पर है। इसी प्रकार कोलकाता में आज पेट्रोल 102.08 रुपये और डीज़ल 93.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 102.49 रुपये और डीज़ल का भाव 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |