पेट्रोल-डीजल को लेकर खुशखबरी है कि आज इनके दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आज लगातार पांचवा दिन है जब तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे में गाड़ी की टंकी फुल करवाने में फायदा है। 20 नवंबर से लेकर अबतक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम 17 बार बढ़ाए हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें इन 17 दिनों के दौरान 2ण्65 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं। जबकि डीजल के दाम 3.40 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। पेट्रोल डीजल के भाव इस स्तर पर सितंबर 2018 में गए थे।

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें
दिल्ली - 83.71 रूपए      
मुंबई- 90.34 रूपए
कोलकाता- 85.19 रूपए    
चेन्नई- 86.51 रूपए

4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें
दिल्ली- 73.87 रूपए
मुंबई- 80.51 रूपए
कोलकाता- 77.44 रूपए
चेन्नई- 79.21 रूपए