/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/06/petrol-diesel-1612615769.jpg)
केंद्र सरकार ने एग्रीकल्चर सेक्टर को मजबूती देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर एग्री इंफ्रा सेस लगा दिया है। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपये का एग्री इन्फ्रा सेस का प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि सरकार की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस सेस का भार ग्राहकों पर नहीं डाला जाएगा। इसे कंपनी से वसूला जाएगा।
हालांकि मौजूदा दौर में पेट्रोल.डीजल के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं। आज मुंबई में पेट्रोल का रेट 93.49 रुपये दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 86.95 रुपये यानी कि लगभग 87 रुपये वहीं चेन्नई में 89.39 रुपये और कोलकाता में 88.30 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत 83.99 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 82.33 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 80.71 रुपये प्रति लीटर और राजधानी दिल्ली में 77.13 रुपये प्रति लीटर है। पिछले साल के मुकाबले सिर्फ एक साल में पेट्रोल की कीमत में लगभग 20 रुपये का इजाफा हुआ है। जबकि डीजल की कीमत में लगभग 15 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सात फरवरी 2020 को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमशः 72.68 रुपये, 75.36 रुपये, 78.34 रुपये और 75.51 रुपये प्रति लीटर था।
चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी क्रमशः 65.68 रुपये, 68.04 रुपयेए 68.84 रुपये और 69.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |