/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/11/07/Petroleum-Dealers-Association-1510046043.jpg)
गुवाहाटी । पूर्वोत्तर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (बृहत्तर गुवाहाटी इकाई) (एनईआईपीडीए, जीजीयू) के सदस्यों पर गैरजरूरी, बिना कारण एवं अवांछित तरीके से अत्याचार किए जाने के आरोप लगाते हुए संघ की ओर से आज एक आपात बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में तेल विपणन कंपनियों ने आगामी 7 व 8 नवंबर को किसी भी प्रकार की खरीददारी नहीं करने संबंधी एक प्रस्ताव पारित किया गया । एक विज्ञप्ति के जरिए संघ के उपाध्यक्ष कवींद्र ओझा एवं महासचिव द्विजेन चंद्र महंत ने यह जानकारी दी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |