/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/10/insurance-policy-1607597342.jpg)
कार, बाइक चलाने वालों को जरा सावधान हो जाने की जरूरत है क्योंकि जल्द आपकी पर्सनल इंश्योरेंस पॉलिसी बदल जाएगी। क्योंकि हेल्थ और टर्म प्लान के बाद अब गाड़ियों के पर्सनल एक्सीडेंट कवर कवर के लिए भी स्टैंडर्ड पॉलिसी लाई जाएगी। अभी गाड़ी मालिकों को पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेना अनिवार्य होता है। लेकिन अलग अलग कंपनियों की अलग अलग शर्तों की वजह से हमेशा कंफ्यूजन बना रहता है। जैसा की पहले हेल्थ और टर्म पॉलिसीज को लेकर रहता था। लेकिन अब ये कंफ्यूजन दूर होने वाला है।
इंश्योरेंस रेगुलेटर ने गाड़ियों के पर्सनल एक्सीडेंट कवर में भी स्टैंडर्ड पॉलिसी लाने का ऐलान किया है। इसके लिए आईआरडीएआई ने ड्राफ्ट सर्कुलर जारी किया है। इस ड्राफ्ट सर्कुलर के मुताबिक मुताबिक इंश्योरेंस इंडस्ट्री में कई पर्सनल एक्सीडेंट प्रोडक्ट मौजूद हैं। जिनकी शर्तें अलग अलग होती हैं। ऐसे में किसी ग्राहक के लिए कौन सा प्रोडक्ट लेना है। ये चयन करना कठिन होता है। इसलिए नए प्रोडक्ट में सभी कंपनियों के फीचर्स एक समान होंगे।
आईआडीएआई ने पर्सनल एक्सीडेंट कवर में स्टैंडर्ड पॉलिसी लाने के लिए बीमा कंपनियों को कह दिया है, लेकिन बीमा कंपनियों को इस बात की छूट होगी कि वो अपने हिसाब से ग्राहक से प्रीमियम ले सकेंगी। यानि प्रोडक्ट की क्या कीमत होगी इसमें आईआरडीएआई दखल नहीं देगी।
आईआरडीएआई ने ये कदम इसलिए उठाया है कि ग्राहकों को बीमा चयन में दिक्कत नहीं होगीए साथ ही स्टैंडर्ड पॉलिसी आने से मोटर इंश्योरेंस में मिस.सेलिंग पर भी रोक लेगेगी। गाड़ी मालिकों के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेना जरूरी होता है। इसमें किसी हादसे में पॉलिसीधारक की मृत्यु और स्थायी विकलांगता कवर होती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |