नशे की हालत (drunk man) में एक व्यक्ति अपनी कार पार्क (parking the car) करने के बाद लोकेशन भूल गया और उसने पुलिस में कार चोरी की झूठी शिकायत दर्ज करा दी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, युवक का नाम आशीष है। उसने फेज 3 पुलिस स्टेशन (Phase 3 Police Station) में शिकायत दर्ज कराई थी कि शनिवार को दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने नोएडा के सेक्टर 71 से जबरन उसकी आई-20 कार (I20 Car) छीन ली। अधिकारी ने कहा, जैसे ही हमें सूचना मिली, हमने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि चोरी की घटना फर्जी है।

जैसे ही उन्होंने जांच जारी रखी, यह पाया गया कि शिकायतकर्ता आशीष ने कार चोरी की एक फर्जी शिकायत (fake complaint of theft) दर्ज की थी क्योंकि वह उस समय नशे में था। जांच में आगे खुलासा हुआ कि आशीष ने सेक्टर 120 में नोएडा ई-साइकिल डॉकिंग स्टैंड (Noida E-Cycle Docking Stand) पर अपनी कार खड़ी की थी और वहां से वह एक ऑटो-रिक्शा से अपने आवास पर गया था। बाद में सच्चाई सामने आने पर शिकायतकर्ता आशीष ने अपनी गलती स्वीकार की और पुलिस से माफी मांगी है। पुलिस ने अपनी पूरी कार्रवाई करने के बाद वाहन युवक को सौंप दिया।