/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/07/01-1631026328.jpg)
सोशल मीडिया पर शॉपिंग मॉल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन पर सैकड़ों मछलियां तैरती हुई दिखाई दे रही हैं। जी हां, इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स के फ्लोर पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा और यहां पर मछलियां पानी में छटपटाती हुई दिखाई दीं।
For heaven’s hake ? pic.twitter.com/EhPdHW875l
— Best Videos ?? (@CrazyFunnyVidzz) August 23, 2021
इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़े से शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भीतर मौजूद एक सुपरमार्केट का पूरा फ्लोर पानी से लबालब भरा हुआ होता है। इतना ही नहीं सबसे हैरानी वाली वात यह है कि पानी में सैकड़ों मछलियां तैरती हुई दिखाई दे रही हैं। उनमें से कुछ बड़ी मछलियां पानी में छटपटाती हुई नजर आई।
हालांकि, वहां के कुछ कर्मचारी उन्हें वापस पॉलीथीन में वापस डालने की कोशिश करने लगे, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि सुपरमार्केट में लोग मछलियों को लूट रहे हैं। आपको बता दें, लोग वीडियो देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि यह मछलियां उसी स्टोर में बेचने के लिए रखी गई होंगी, जब किसी कारणवश पानी गिरा तो मछलियां भी बिखर गई होंगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |