/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/10/31/tawang-1572496049.jpg)
अरूणाचल प्रदेश में अभी विश्व प्रसिद्ध तवांग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एक से बढ़कर रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच आज यानी 31 अक्टूबर को राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अगुवाई में इसी फेस्टिवल में #RashtriyaEktaDivas के तौर पर मनाते हुए #RunForUnity marathon का आयोजन किया गया।
रन फोर यूनिटी मैराथन के दौरान पेमा खांडू ने प्रार्थना गाकर राष्ट्रीय एकता की मिशाल भी पेश की। खांडू के साथ इस दौड़ में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। उनके साथ आमजन और सरकार मशीनरी के अलावा बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित हुए और दौड़ लगाई। अपने इस कार्यक्रम का वीडियो मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसमें वो तवांग के खूबसूरत माहौल में इस कार्यक्रम का आयोजन करते नजर आ रहे हैं।
देखें वीडियो-
Let us preserve the unity and integrity of the country.
— Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) October 31, 2019
Administered #RashtriyaEktaDivas pledge to the participants of #RunForUnity marathon held this morning in #Tawang. @PMOIndia @ArunachalCMO @narendramodi pic.twitter.com/oY3370csjE
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |