/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/07/110-1623057931.jpg)
कोरोन के कमजोर होते ही ब्लैक फंगस ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। ब्लैक फंगस के मरीजों की हालात बहुत ही गंभीर होती जा रही है। लगातार आ रहे फंगस से पीड़ितों की हालातों को देखकर डॉक्टर्स भी घबरा रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही ब्लैक फंगस बीमारी से जूझ रहे मरीजों को जब एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन लगाए गए तो उन्हें जबरदस्त ठंड, तेज बुखार और उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी।
डॉक्टर्स हैरान है कि आखिर ऐसा क्यो हो रहा है। एमपी में इंदौर, सागर और जबलपुर में एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन के ये साइड इफेक्ट देखने को मिल रह हैं। साइड इफेक्ट देखते हुए सागर के मेडिकल कॉलेज ने इंजेक्शन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है और मरीजों की 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। ब्लैक फंगस के मरीज इंजेक्शन के बाद कांपने लगे। जोरदार ठंड लग लगने से 6 कंबल भी काम नहीं आ रहे थे।
MY हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने बताया कि ब्लैक फंगस का इंजेक्शन लगने के बाद 40 फीसदी मरीजों में साइड इफेक्ट के मामले सामने आए हैं। एंफोटेरिसिन-बी पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है और मरीजों पर नजर रखी जा रही है। कई मरीजों को उल्टी, चक्कर और शरीर में झुनझुनी जैसे साइट इफेक्ट सामने आ रहे हैं। मरीजों को इंजेक्शन की जगह दूसरी दवाइयां दी जा रही हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |