/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/06/dailynews-1630912908.jpg)
कई रिपोर्टों के अनुसार, पंजशीर में चल रही लड़ाई के दौरान नॉर्दन अलायंस के कमांडर मुनीब अमीरीक, गुल हैदर, अब्दुल वदूद, मसूद के डिप्टी फहीम दश्ती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तालिबान लड़ाकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने यहां पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया, जिसमें नॉर्दन अलायंस को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
तालिबान ने कहा कि उनकी सेना ने प्रांतीय राजधानी में प्रवेश कर लिया है। नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट (NRF) के प्रवक्ता फहीम दशती की मौत की खबरें भी कई ट्विटर अकाउंट पर सामने आई है। ट्वीट में कहा गया, ''पंजशिर पर आज रात भारी हमले हो रहे हैं। घाटी में आग लगी है। उन्होंने जमीन और हवा से हमला किया। तालिबान ने पंजशीर में भयंकर हमले किए, पाकिस्तान आईएसआई प्रमुख काबुल में है। साथ ही दुनिया देख रही है।''
पाकिस्तान की स्पेशल फोर्सेज ने ज़मीन पर लड़ रहे तालिबान और पाक फौजियों को एयर सपोर्ट दिया, जिसके बाद पंजशीर के लड़ाके कमज़ोर पड़ गए और तालिबान पंजशीर की राजधानी बाजरक पहुंच गया।
फहीम दश्ती अबदुल्लाह-अब्दुल्लाह के भतीजे थे और दुनिया भर के टीवी चैनलों पर तालिबान विरोध की आवाज़ थे। फहीम दश्ती के अलावा अहमद मसूद के 2 और बहुत ही करीबी सिपहसालार - जनरल सालेह मोहम्मद रेगिस्तानी और जनरल अब्दुल वदूद भी मारे गए। तालिबान ने पंजशीर की राजधानी बाजरक में आज रात जबर्दस्त हमला किया, जिसमें मसूद के इन जनरलों की मौत हुई।
सूत्रों ने बताया कि अमरुल्लाह सालेह के घर को भी तालिबानी फोर्सेज ने तोड़ दिया। सालेह और मसूद ज़िंदा हैं लेकिन किसी सुरक्षित ठिकाने पर ले जाये गए हैं। मसूद की रेसिस्टेंस फोर्स तालिबान समर्थकों आगे कमज़ोर पड़ रहीं हैं, क्योंकि पाकिस्तान आर्मी के रेगुलर फौजी, तालिबान बनकर पंजशीर में लड़ रहे हैं और काबुल में बैठकर ISI चीफ फ़ैज़ हमीद आपरेशन को कोआर्डिनेट कर रहा है।
पंजशीर के लड़ाकों के ऊपर बाजरक में बम गिराए गए, जबकि सब जानते हैं कि तालिबान के पास एयर पावर है, ही नहीं। नॉर्दन अलायंस के लड़के अब धीरे-धीरे पीछे हट रहे हैं और पहाड़ों की तरफ निकल रहे हैं।
सारे आपरेशन को कोआर्डिनेट काबुन में बैठकर ISI प्रमुख फ़ैज़ हामिद करता रहा। वो काबुल में सरकार के गठन का पक्षधर नहीं था, जबतक की पंजशीर पर कब्ज़ा न हो जाये।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |