/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/06/01-1615006659.jpg)
उत्तर प्रदेश में शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां अंबेडकरनगर में एक युवती की शादी के लिए पंचायत में चार युवकों के नाम की पर्ची लिखकर उसे एक बच्चे से निकलवाया। युवती कथित तौर पर चारों युवकों के साथ भाग गई थी। पकड़े जाने के बाद वह किस लड़के से शादी करे, इसका फैसला नहीं कर पा रही थी।
मामला कोतवाली टांडा के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है। फरार होने के बाद चारों युवकों ने युवती को किसी रिश्तेदार के यहां छिपाकर रखा था। हालांकि बाद में सभी पकड़े गए। युवती के परिवार वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहते थे, लेकिन पंचायत ने शादी का प्रस्ताव रख दिया।
जब युवती से पूछा गया कि वो चारों में से किससे शादी करना चाहती है। तो वह खुद नहीं जानती थी कि उसे किसको जीवनसाथी बनाना है। वहीं, चारों युवकों में से भी कोई उस युवती से शादी करने को तैयार नहीं था। ऐसे में पंचायत ने अनोखा तरीका अपनाया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पंचायत ने युवती की शादी का फैसला एक ‘लकी ड्रॉ’ के जरिए करने का फैसला लिया । दूल्हा चुनने के लिए चारों युवकों के नाम की पर्चियां बनाकर उसे एक कटोरी में डाला गया। फिर पंचों ने एक बच्चे से पर्ची उठवाई। पर्ची खोलते ही मामले में फैसला हो गया और उसी युवक से युवती की शादी तय हो गई। पंचायत के इस फैसले को दोनों पक्षों ने मान लिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |