/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/11/01-1628678615.jpg)
पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में माहिरा खान जाना-माना नाम है। हाल ही एक्ट्रेस ने एक फैशन ब्रैंड के लिए ब्राइडल फोटोशूट करवाया है। इसकी कुछ फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो जमकर वायरल हो रही हैं। उनके दुल्हन रूपी अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है।
माहिरा ने अलग-अलग आउटफिट में फोटोज खिंचवाई हैं। फैशन डिजाइनर फैजा सकलैन के इस ब्राइडल कलेक्शन का नाम है खुर्शीद।बताया जा रहा है कि डिजाइनर ने हरेक आउटफिट को नया नाम दिया है। माहिरा ने इस फोटो में जरमीना नाम की ड्रेस पहनी हुई है। फैशन डिजाइनर के अनुसार माहिरा ने एक तस्वीर में हरे रंग की ड्रेस पहनी है, उसे दुल्हन बारात के एक दिन पहले पहनती है। एक अन्य लहंगे में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसका नाम है महरो। उनकी हर ड्रेस के पीछे शादी से जुड़ी कोई परंपरा या रीति-रिवाज है जिसे एक कहानी की तरह बताया गया है।
माहिरा खान पाकिस्तान की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। वे पाकिस्तान की कई हिट फिल्मों और टीवी शोज में अहम किरदार निभा चुकी हैं। भारत में भी उनके चाहने वालों की लंबी सूची है। माहिरा बॉलीवुड फिल्म रईस में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं, जिसे राहुल ढोलकिया ने निर्देशित किया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |