बॉलीवुड फिल्मों को पाकिस्तान में भी बेहद पसंद किया जाता है, लेकिन हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (movie sooryavanshi) ने पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, फिल्म के खलनायक के नाम पर पड़ोसी मुल्क को आपत्ति है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President of Pakistan Arif Alvi) का कहना है कि यह फिल्म इस्लामोफोबिया (Islamophobia) को बढ़ावा देगी। 

अल्वी ने ट्वीट किया, इस तरह का इस्लामोफोबिक (Islamophobia) कंटेंट भारत को ही तबाह करेगा। मुझे उम्मीद है कि भारत के समझदार लोग इस तरह की चीजों को रोकेंगे। वहीं ऑस्कर के लिए नामांकित हो चुके पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश कलाकार रिज अहमद (Riz Ahmed) ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक इमोजी का भी इस्तेमाल किया। पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात (Pakistani actress Mehwish Hayat) ने भी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

हयात का तर्क है कि इस्लामोफोबिया (Islamophobia) का असर सिर्फ सिनेमा ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर हो रहा है। मेहविश ने पोस्ट किया, सूर्यवंशी बॉलीवुड की वह लेटेस्ट फिल्म है, जो इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दे रही है। ये ट्रेंड हॉलीवुड से शुरू हुआ था। अगर हम मुस्लिम किरदार पॉजिटिव नहीं दिखा सकते तो कम से कम उनके साथ इंसाफ तो कर ही सकते हैं।

मामले में फिल्म के निर्माता रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने कहा कि अगर मेरी फिल्म का खलनायक हिंदू किरदार होता तो क्या तब भी यह सवाल उठाए जाते? अगर पाकिस्तान से कोई आतंकवादी हमारे देश में आता है तो हम उसका क्या नाम रखते, उसका मजहब क्या होता? फिल्म की कहानी भी इसी पर आधारित है कि पाकिस्तान से आए आतंकी को हमारे पुलिस अफसर पकड़ते हैं। आपको बता दें कि दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 100 करोड़ की लिस्ट में एंट्री कर चुकी है।